Skip to main content

समाज में विकृतियों के लिए दोषी कौन?

आज चारों ओर गुंडागर्दी, लूटपाट, अपहरण और हत्याओं का बोलबाला है. हिंसा हो रही है, नैतिक मूल्यों में भयंकर ह्रास हो चुका है. मधुर पारस्परिक सम्बंधों पर आधारित पारम्परिक सामाजिक ढांचा चरमरा रहा है, हम सिर्फ एक-दूसरे का इस्तेमाल कर रहे हैं. घूस और पैरवी को सामाजिक मान्यता मिल गयी है और भ्रष्ट्राचारियों को सम्मानित स्थान. हम अपनी संस्कृति की अच्छी बातों को दकियानूसी करार देकर पाश्चात्य अपसंस्कृति के कचरे को बहुमूल्य सोने की तरह एकत्र करने में लगे हैं. नग्नता और अश्लीलता की परिभाषाएं बदल गयी हैं.
यहां प्रश्न उठता है कि हमारे इस भयंकर पतन के लिए कौन जिम्मेवार है – फिल्में, टेलीविजन या पत्र-पत्रिकाएं? या इनमें से कोई भी नहीं? साहित्य को, कला को समाज का दर्पण मानने वाले यही दलील देंगे कि हमारे ये सूचना माध्यम समाज के यथार्थ को ही तो चित्रित करते हैं, उनका क्या दोष? कला तो भोगा हुआ यथार्थ ही है. जैसा समाज होगा वैसा ही रूप मुखरित होगा. दूसरे लोग कहेंगे कि समाज पर साहित्य और कला का ही गहरा प्रभाव पड़ता है. हमारे साहित्यकार, पत्रकार, फिल्मी कलाकार या टीवी आर्टिस्ट जो कुछ भी परोसते है, उसी से समाज के वर्तमान स्वरूप का निर्माण हुआ है. यह बहस हमेशा ऐसे ही चलती रहेगी कि संचार माध्यमों ने समाज को खराब किया है या समाज का पतन ही हमारे मीडिया के कार्यक्रमों में मुखरित होता है. यही कहावत है – अंडा पहले या मुर्गी?
यहां एक बात ध्यान देने लायक है. हमारे नैतिक मूल्यों में जितनी तेजी से गिरावट पिछले दस-पंद्रह सालों में आयी है, उतनी शायद पिछले हजार वर्षों में भी नहीं आयी. कहीं इसके पीछे दूरदर्शन का बेतहाशा प्रसार तो नहीं? पत्र-पत्रिकाओं की पाठक संख्या टी.वी. देखने वालों के मुकाबले नगण्य है. अत: टी.वी. पर जो कुछ भी दिखलाया जाएगा उसका व्यापक असर समाज के हर वर्ग पर होना निश्चित है. शायद इसीलिए विगत पंद्रह वर्षों में टी.वी. एवं फिल्मों के माध्यम से जो कूड़ा-कचरा हमने समाज को दिया है, उसका परिणाम सामने है. दिखावे की संस्कृति जहां पहले समाज के एक अति छोटे उच्च वर्ग तक ही सीमित थी, वही आज टी.वी. की कृपा से पूरा समाज ही भोगवादी और हिप्पोक्रैट बनने की राह पर चल पड़ा है. स्वार्थ ने हमें संवेदनाशून्य बना दिया है – अपनों के लिए नहीं, दूसरों के लिए. कला के नाम पर नग्नता, अश्लीलता एवं कड़वी वास्तविकता का चित्रण हमें बहुत महंगा पड़ रहा है. क्या प्रेमचन्द जी की कहानियों में उस समय के समाज का यथार्थ चित्रण नहीं है? उन्होंने यथार्थ चित्रण के साथ-साथ आदर्शों का भी ध्यान रखा. केवल गरीबी, शोषण और अन्याय का चित्रण कर लोगों के अंदर निराशा नहीं भरी. हर कहानी में उन्होंने यथार्थ और आदर्श का सुन्दर समन्वय किया ताकि समाज अपनी बुराइयां समझे और उन्हें दूर करने के लिए आशावान रहकर प्रयास करें. ऐसे साहित्यकार रचनात्मक थे, विध्वंसक नहीं. साहित्य में किस प्रकार “सत्यम्” के साथ-साथ “शिवम् और सुन्दरम्” का समावेश किया जा सकता है – यह कोई उनकी कहानियों में आसानी से देख सकता है. आज यदि फिल्म, टीवी एवं पत्र-पत्रिकाएं इस बात का ख्याल रखें कि उनकी प्रस्तुतियों में हमारी संस्कृति का सौन्दर्य एवं जीवन के नैतिक आदर्श लुप्त न हो जाएं तो वे समाज को वर्तमान पतन के गड्ढे से निकाल कर फिर पुरानी बुलंदियों पर पहुंचा सकते हैं. उन्हें ‘सत्यम शिवम सुन्दरम’ के निर्वाह के लिए अपनी रचनाओं में हल्की कृत्रिमता लाने का खतरा भी उठाना पड़ेगा जिसके लिए कला शास्त्रियों की आलोचना का शिकार होना होगा. लेकिन, समाज इन कलाशास्त्रियों से ऊपर है.

Comments

Popular posts from this blog

“हर घड़ी शुभ घड़ी, हर वार शुभ वार”

रांची के हरमू स्थित श्मशान घाट का नाम ‘मुक्तिधाम’ है जिसे मारवाड़ी सहायक समिति ने बहुत सुंदर बनाया है, बारिश एवं धूप से चिताओं की सुरक्षा हेतु बड़े- बड़े शेड बने हैं, चिता बुझने का इंतजार करने वाले लोगों के लिये बैठने की आरामदायक व्यवस्था है, जिंदगी की क्षणभंगुरता को व्यक्त करते एवं धर्म से नाता जोड़ने की शिक्षा देते दोहे एवं उद्धरण जगह- जगह दीवारों पर लिखे हैं. हर तरह के लोग वहां जाते हैं, दोहे पढ़ते हैं, कुछ देर सोचते भी हैं, मुक्तिधाम से बाहर निकलते ही सब कुछ भूल जाते हैं. इन दोहों का असर दिमाग पर जीवन से भी अधिक क्षणभंगुर होता है.मुक्तिधाम में गुरु नानकदेव रचित एक दोहा मुझे बहुत अपील करता है- “हर घड़ी शुभ घड़ी, हर वार शुभ वार; नानक भद्रा तब लगे जब रूठे करतार.” पता नहीं दूसरे क्या समझते व सोचते हैं. आज से पचास साल पहले लोग यात्रा पर निकलने से पूर्व मुहूर्त दिखला लेते थे, जिस दिशा में जाना है, उधर उस दिन दिशाशूल तो नहीं, पता कर लेते थे. अमुक- अमुक दिन दाढी नहीं बनवानी, बाल एवं नाखून नहीं कटवाने, इसका भी कड़ाई से पालन करते थे. मूल नक्षत्र में कोई पैदा हो गया, तो अनिष्ट की आशंका दूर करने हेतु ...

रैगिंग- क्या, क्यों और क्यों नहीं ?

हर वर्ष नये एडमिशन के बाद पूरे देश के अनेक इंजीनियरिंग, मेडिकल, मैनेजमेंट और कुछ अन्य कॉलेजों में जब नये छात्र प्रवेश लेते हैं, तो पुराने सीनियर छात्र उन्हें नये माहौल में ढालने के नाम पर उनकी रैगिंग करते हैं. रैगिंग का मतलब ही होता है किसी की इतनी खिंचाई करना कि उसके व्यक्तित्व और स्वाभिमान के चीथड़े- चीथड़े हो जाएं. कई सीनियर छात्रों के द्वारा किसी एक नये छात्र को घेरकर ऊलजलूल सवाल करना और हर जबाब को गलत बताते हुए खिल्ली उड़ाना, ऊटपटांग हरकतें करवाना, गालीगलौज और अश्लील बातें करके नये छात्रों को मानसिक और शारीरिक यंत्रणा देना ही रैगिंग है. रैगिंग के परिणाम स्वरूप हर वर्ष दो-चार छात्र आत्महत्या कर लेते हैं, कुछ मानसिक रूप से गंभीर बीमार हो जाते हैं. वैसे तो अधिकांश नये छात्र रैगिंग के फलस्वरूप अल्ट्रामॉडर्न बन जाते हैं, लेकिन कुछ लड़कों को रैगिंग के दौरान जबर्दस्त झटका लगता है. वे जो कुछ बचपन से किशोरावस्था तक पहुंचने में सीखे हुए होते हैं, सब एक झटके में धराशायी हो जाता है. यहां तो हर वाक्य में “मां-बहन” को लपेटती हुई बुरी- बुरी गालियां दी जाती हैं, सिखाई और रटवाई जाती हैं, वर्जित सेक्स ...

आखिर कितना बडा अपराध कर दिया रवि राज ने ?

सुनहले भविष्य का सपना आंखों में संजोए 21 वर्ष का होनहार कस्बाई युवा रवि राज शिकार हो गया है बचकानी गफलत का, क्रूर मीडिआ ने उसे कुछ इस प्रकार बार- बार पेश किया है जैसा किसी आतंकवादी को भी नहीं किया जाता. उसके सिर पर कपडा डालकर चारों ओर से उसे घेरकर ढेर सारे पुलिस के जवान कोर्ट में पेश करने के लिये ले जा रहे हैं – दिन में पचास बार इसी दृश्य को दिखलाकर क्या मकसद पूरा हुआ ? कोर्ट में उसपर मुकदमा चलेगा, लंबा भी खिंच सकता है, उसे कुछ होने का नहीं, छूट जायेगा क्योंकि उसने ऐसा कोई अपराध किया ही नहीं. लेकिन शायद पुलिस और मीडिआ का यह व्यवहार उस होनहार लडके को हमेशा के लिये नॉर्मल जिन्दगी से दूर कर दे, लडका डिप्रेशन में भी जा सकता है, आत्महत्या कर सकता है या फिर स्थायी रूप से अपराधों की दुनिया में जा सकता है. एक तरफ तो तिहाड जेल में शातिर अपराधियों को सुधारने के प्रोग्राम चलाये जाते हैं, दूसरी ओर सस्ती सनसनी के लिये इतने नाजुक मामले को पुलिस और मीडिआ इतने क्रूर और नासमझ तरीके से हैंडिल करती है और पूरा देश चस्के लेता है. जो कुछ भी इंटरनेट पर सर्वसुलभ था, उसकी सी. डी. बनाकर उसने बाजी डॉटकॉम पर बे...