Skip to main content

कहां खो गया वह इलाहाबाद

प्रभात खबर अखबार के घुमतूं संवाददाता अविनाशजी गये थे कुंभ की रिपोर्टिंग करने और खो गये इलाहाबाद की गलियों में, कैद हो गये मजनू के पिंजरे में ( पुलिस ने एक पिंजरा बना रखा था जिसमें लड़कियों से छेड-अछाड़ करने वाले छोकरों को कुछ देर के लिये बंद कर देती थी). इलाहाबाद को समझना इतना आसान नहीं है अविनाशजी! इतने कम समय में कदापि संभव नहीं. आपको इलाहाबाद में हर जगह खालीपन नजर आया, जो सही भी है, लेकिन उसका कारण मजनूं का पिंजरा नहीं.
हां, इलाहाबाद आज इतिहास के ऐसे चौराहे पर खड़ा है, जहाँ गौरवशाली अतीत के लिए आहें भरते बंगालियों का वर्तमान कोलकाता कुछ ही पीछे छूटा है. इतिहास का वह दौर, जब हिंदी साहित्य का हर खूबसूरत पन्ना या तो इलाहाबाद में लिखा जाता था, या उसमें इस शहर का और इसके जीवंत लोगों का जिक्र होता था. महादेवीजी का हर कालजयी पात्र, धर्मवीर भारती के चंदर और सुधा, बच्चन की मधुशाला, फिराक गोरखपुरी के कशिश भरे शेर, ‘अश्क’ के उपन्यासों के मध्यवर्गीय चरित्र, पंतजी का प्रकृति-चित्रण, निराला के राम की शक्तिपूजा, अमृतराय के अनूदित विदेशी चरित्र, सिविल लाइंस का इंडियन कॉफी हाऊस, ‘परिमल’ की साहित्यिक गोष्ठियां, हिंदी साहित्य सम्मेलन की स्वर्णिम उपलब्धियां - सब कुछ तो हाल-हाल की ही बातें हैं.
नेहरु, शास्त्री और बहुगुणा का इलाहाबाद, मदनमोहन मालवीय और पुरुषोत्तम दास टंडन का इलाहाबाद. कांग़्रेस की ह्रदय स्थली. इलाहाबाद की शहरी सीट समाजवादी छुन्नन गुरु के जीवित रहते कोई उनसे छीन नहीं पाया. चाचा नेहरु के इलाहाबाद में हम बच्चे ‘छुन्नन गुरु की क्या पहचान, हाथ में डंडा मुंह में पान’ गा-गाकर उनके प्रचार और विजय- जुलूस में शामिल होते थे, क्योंकि वे शामिल थे चौबीस घंटे हर परिवार के सुख-दुख में. नहीं जल पाया कभी वहां जनसंघ का दीपक, तब रुप बदल कर आना पड़ा कमल बन कर.
चाट-मिठाई, लस्सी-रबड़ी-मलाई और हरी नमकीन की दालमोट, समोसे, कचौड़ी-दमालू वाले लोकनाथ की पतली गलियों और ऊँची दुकानोंवाला इलाहाबाद जहाँ हर व्यक्ति दूसरे सभी लोगों से जुड़ा था- चाचा, ताऊ, फूफा, बाबा, भैया, ताई, चाची, भौजाई, दादी जैसे रिश्तों से मन नहीं भरे तो भैया, लाला और गुरु जैसे प्रेम में पगे संबोधन हर एक के लिए सुलभ थे, भले ही वह अजनबी ही क्यों न हो. सदियों से चला आ रहा ‘जय रामजी की’ वाला अभिवादन आज भी ‘जय श्रीराम’ में नहीं बदला.
हर साल इलाहाबाद विश्वविद्यालय से अकेले ही पंद्रह-बीस आइएएस निकलते थे. डॉ जीएन झा और एएन झा छात्रावासों में प्रवेश पा जानेवाला छात्र अपने को आइएएस ही समझता था. प्रयाग संगीत समिति के द्धारा आयोजित नाट्य और संगीत प्रतियोगिताओं में पूरे भारत से प्रतिभागी आकर भाग लेने को ही अपना सौभाग्य समझते थे और पुरस्कृत होनेवाले प्रतिभागी अपने को धन्य समझते हुए वापस लौटते थे.
कहां खो गया वह इलाहाबाद, पिछले 15-20 वर्षों में! कड़ाके की ठंढ हो या मूसलाधार बारिश. हर दिन गंगा-जमुना नहानेवालों ने मुंह अधेरे डुबकी लगाने का व्रत जीवन की आखिरी सांस तक न तोड़ा. हर साल कार्तिक महीने में तारों की छांव में ही हजारों कदम बढ़ जाते हैं जमुना के घाटों की ओर. कटकटाते माघ के पूरे महीने गंगा के किनारे कुटिया बनाकर कल्पवास करते हैं हजारों लोग, एक नया आध्यात्मिक शहर ही बस जाता है वहां, अनेक साधु-संत और प्रवचक बड़े-बड़े भव्य पंडालों में दूर-दूर से आए अपने भक्तों के आवास, भोजन और सुविधाओं का पूरा प्रबन्ध कर देते हैं, भंडारे खुल जाते हैं, धर्म पर दिनरात चर्चा जारी रहती है. दशहरे पर पैजाबा और पथरचट्टी की रामलीलाएं, रात की चौकियां, दिन में निकलनेवाले रामदल, पूरे दस दिन शहर सोता ही नहीं था. जन्माष्टमी पर घर-घर में सजनेवाली झांकियां और दर्शन के लिए निकलते आबाल-वृद्ध नर-नारी, कहीं कोई चंदा उगाही नहीं, कोई विसर्जन जुलूस नहीं, कोई हंगामा नहीं. वसंत पंचमी आयी, आकाश में पेंच लड़ने लगे रंग-बिरंगी पतंगों में, शर्त लगा कर. दुर्गापूजा, कालीपूजा और सरस्वती पूजा सिर्फ कुछ बंगाली मोहल्लों में. वह भी सादगी से पारंपरिक माहौल में. बंधवा के लेटे हुए हनुमानजी हों या रामबाग के बजरंग बली, या फिर गली-मोहल्लों में स्थापित संकटमोचन, बहुत ही श्रद्धा से माथा टेकते, घंटियां बजाते और हनुमान चालीसा गुनगुनाते लोग नजर आ जायेंगे. विगत बीस वर्षों में बहुत कुछ बदल गया है इलाहाबाद में, हिंदी साहित्य का केंद्र बने रहने की बहुत बड़ी कीमत चुकानी पड़ी है इलाहाबाद को. अंग्रेजी का तिरस्कार कर आधुनिकता की दौड़ में पिछड़ गया यह शहर. केवल एजी ऑफिस, हाईकोर्ट, संगम और रेलवे के मंडलीय ऑफिस की बैसाखियों पर कितनी दूर चलती इसकी गाड़ी? दिगभ्रमित-सा खड़ा है, सहमा-ठिठका. अंग्रजी माध्यम स्कूलों की उपेक्षा, बार-बार बदलती सरकारें, आरक्षण, धर्म और जाति के चंगुल में छटपटाती इलाहाबाद की गंगा-जमुनी आत्मा - सभी ने भरमाया है इलाहाबाद को.
झारखंड के राज्यपाल महामहिम प्रभात कुमारजी हो या एसपी अरविंद पांडेय, हर एक का दिल दरक रहा होगा इलाहाबाद की दुर्दशा पर. अविनाशजी को धन्यवाद कि उन्होंने अपनी चिरपरिचित काव्यात्मक शैली में इलाहाबाद की यादों को ताजा कर दिया.

Comments

Popular posts from this blog

“हर घड़ी शुभ घड़ी, हर वार शुभ वार”

रांची के हरमू स्थित श्मशान घाट का नाम ‘मुक्तिधाम’ है जिसे मारवाड़ी सहायक समिति ने बहुत सुंदर बनाया है, बारिश एवं धूप से चिताओं की सुरक्षा हेतु बड़े- बड़े शेड बने हैं, चिता बुझने का इंतजार करने वाले लोगों के लिये बैठने की आरामदायक व्यवस्था है, जिंदगी की क्षणभंगुरता को व्यक्त करते एवं धर्म से नाता जोड़ने की शिक्षा देते दोहे एवं उद्धरण जगह- जगह दीवारों पर लिखे हैं. हर तरह के लोग वहां जाते हैं, दोहे पढ़ते हैं, कुछ देर सोचते भी हैं, मुक्तिधाम से बाहर निकलते ही सब कुछ भूल जाते हैं. इन दोहों का असर दिमाग पर जीवन से भी अधिक क्षणभंगुर होता है.मुक्तिधाम में गुरु नानकदेव रचित एक दोहा मुझे बहुत अपील करता है- “हर घड़ी शुभ घड़ी, हर वार शुभ वार; नानक भद्रा तब लगे जब रूठे करतार.” पता नहीं दूसरे क्या समझते व सोचते हैं. आज से पचास साल पहले लोग यात्रा पर निकलने से पूर्व मुहूर्त दिखला लेते थे, जिस दिशा में जाना है, उधर उस दिन दिशाशूल तो नहीं, पता कर लेते थे. अमुक- अमुक दिन दाढी नहीं बनवानी, बाल एवं नाखून नहीं कटवाने, इसका भी कड़ाई से पालन करते थे. मूल नक्षत्र में कोई पैदा हो गया, तो अनिष्ट की आशंका दूर करने हेतु ...

रैगिंग- क्या, क्यों और क्यों नहीं ?

हर वर्ष नये एडमिशन के बाद पूरे देश के अनेक इंजीनियरिंग, मेडिकल, मैनेजमेंट और कुछ अन्य कॉलेजों में जब नये छात्र प्रवेश लेते हैं, तो पुराने सीनियर छात्र उन्हें नये माहौल में ढालने के नाम पर उनकी रैगिंग करते हैं. रैगिंग का मतलब ही होता है किसी की इतनी खिंचाई करना कि उसके व्यक्तित्व और स्वाभिमान के चीथड़े- चीथड़े हो जाएं. कई सीनियर छात्रों के द्वारा किसी एक नये छात्र को घेरकर ऊलजलूल सवाल करना और हर जबाब को गलत बताते हुए खिल्ली उड़ाना, ऊटपटांग हरकतें करवाना, गालीगलौज और अश्लील बातें करके नये छात्रों को मानसिक और शारीरिक यंत्रणा देना ही रैगिंग है. रैगिंग के परिणाम स्वरूप हर वर्ष दो-चार छात्र आत्महत्या कर लेते हैं, कुछ मानसिक रूप से गंभीर बीमार हो जाते हैं. वैसे तो अधिकांश नये छात्र रैगिंग के फलस्वरूप अल्ट्रामॉडर्न बन जाते हैं, लेकिन कुछ लड़कों को रैगिंग के दौरान जबर्दस्त झटका लगता है. वे जो कुछ बचपन से किशोरावस्था तक पहुंचने में सीखे हुए होते हैं, सब एक झटके में धराशायी हो जाता है. यहां तो हर वाक्य में “मां-बहन” को लपेटती हुई बुरी- बुरी गालियां दी जाती हैं, सिखाई और रटवाई जाती हैं, वर्जित सेक्स ...

आखिर कितना बडा अपराध कर दिया रवि राज ने ?

सुनहले भविष्य का सपना आंखों में संजोए 21 वर्ष का होनहार कस्बाई युवा रवि राज शिकार हो गया है बचकानी गफलत का, क्रूर मीडिआ ने उसे कुछ इस प्रकार बार- बार पेश किया है जैसा किसी आतंकवादी को भी नहीं किया जाता. उसके सिर पर कपडा डालकर चारों ओर से उसे घेरकर ढेर सारे पुलिस के जवान कोर्ट में पेश करने के लिये ले जा रहे हैं – दिन में पचास बार इसी दृश्य को दिखलाकर क्या मकसद पूरा हुआ ? कोर्ट में उसपर मुकदमा चलेगा, लंबा भी खिंच सकता है, उसे कुछ होने का नहीं, छूट जायेगा क्योंकि उसने ऐसा कोई अपराध किया ही नहीं. लेकिन शायद पुलिस और मीडिआ का यह व्यवहार उस होनहार लडके को हमेशा के लिये नॉर्मल जिन्दगी से दूर कर दे, लडका डिप्रेशन में भी जा सकता है, आत्महत्या कर सकता है या फिर स्थायी रूप से अपराधों की दुनिया में जा सकता है. एक तरफ तो तिहाड जेल में शातिर अपराधियों को सुधारने के प्रोग्राम चलाये जाते हैं, दूसरी ओर सस्ती सनसनी के लिये इतने नाजुक मामले को पुलिस और मीडिआ इतने क्रूर और नासमझ तरीके से हैंडिल करती है और पूरा देश चस्के लेता है. जो कुछ भी इंटरनेट पर सर्वसुलभ था, उसकी सी. डी. बनाकर उसने बाजी डॉटकॉम पर बे...